सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है लिरिक्स

सारे जहाँ के मालिक,
तेरा ही आसरा है,
राजी है हम उसी में,
जिसमे तेरी रजा है,
सारे जहां के मालिक,
तेरा ही आसरा है।।



हम क्या बताएं तुमको,

सब कुछ तुम्हे खबर है,
हर हाल में हमारी,
तेरी तरफ नजर है,
किस्मत है ये हमारी,
जो तेरा फैसला है,
सारे जहां के मालिक,
तेरा ही आसरा है।।



हाथों को हम दुआ की,

खातिर में लाएं कैसे,
सजदे में तेरे आकर,
सर को झुकाएं कैसे,
मजबूरियां हमारी,
बस तू ही जानता है,
सारे जहां के मालिक,
तेरा ही आसरा है।।



रोकर कटे या हसकर,

कटती है जिंदगानी,
तू गम दे या ख़ुशी दे,
सब तेरी मेहरबानी,
तेरी ख़ुशी समझकर,
सब गम भुला दिया है,
सारे जहां के मालिक,
तेरा ही आसरा है।।



सारे जहाँ के मालिक,

तेरा ही आसरा है,
राजी है हम उसी में,
जिसमे तेरी रजा है,
सारे जहां के मालिक,
तेरा ही आसरा है।।

स्वर – पूज्य राजन जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहिए भजन लिरिक्स

अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहिए भजन लिरिक्स

अब अयोध्या में राम मंदिर का, निर्माण चाहिए।। बोलो राम मंदिर कब बनेगा, पूछे राम भक्तो से अयोध्या, जा रही है आबरू महासंग्राम चाहिए, जा रही है आबरू महासंग्राम चाहिए,…

कलयुग बेठा मार कुंडली जाऊँ तो मै कहाँ जाऊँ

कलयुग बेठा मार कुंडली

कलयुग बेठा मार कुंडली जाऊँ तो मै कहाँ जाऊँ, अब हर घर मे रावण बेठा इतने राम कहाँ से लाऊँ॥॥ दशरथ कौशल्या जेसे मात पिता अब भी मिल जाये, पर…

नैया अटक गयी बीच भवरिया हे राजा राम मेरी ले लो खबरिया

नैया अटक गयी बीच भवरिया हे राजा राम मेरी ले लो खबरिया

नैया अटक गयी बीच भवरिया, दोहा – गुरु मूरत मुख चंद्रमा, सेवक नैन चकोर, अष्ट पहर निरख़त रहूँ, मैं गुरु चरणन की ओर। नैया अटक गयी बीच भवरिया, हे राजा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे