सारे जग से प्यारा है अपना वतन देशभक्ति गीत लिरिक्स

सारे जग से प्यारा है,
अपना वतन,
वतन का ना होने,
देंगे पतन,
सारे जग से प्यारा हैं,
अपना वतन।।

तर्ज – बहुत प्यार करते है।



आजाद भगत सिंह इसी,

धरती पे आए,
जिन्होंने वतन के लिए,
प्राण गंवाए,
इसी धरती पे आये,
राम और किशन,
सारे जग से प्यारा हैं,
अपना वतन।।



‘धीरज’ का तुमसे,

यही सिर्फ कहना,
आपस में सभी,
हिल-मिल के रहना,
उजड़ने ना देना,
देश का चमन,
सारे जग से प्यारा हैं,
अपना वतन।।



सारे जग से प्यारा है,

अपना वतन,
वतन का ना होने,
देंगे पतन,
सारे जग से प्यारा हैं,
अपना वतन।।

गायक / प्रेषक – धीरज कुमार गोस्वामी ‘रसिक जी’
9675791222


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मन मस्त फकीरी धारी है अब एक ही धुन जय जय भारत लिरिक्स

मन मस्त फकीरी धारी है अब एक ही धुन जय जय भारत लिरिक्स

मन मस्त फकीरी धारी है, अब एक ही धुन जय जय भारत।। हम धन्य है इस जगजननी की, सेवा का अवसर है पाया, इसकी माटी वायु जल से, दुर्लभ जीवन…

कही पर्वत झुके भी है कही दरिया रूके भी है लिरिक्स

कही पर्वत झुके भी है कही दरिया रूके भी है लिरिक्स

कही पर्वत झुके भी है, कही दरिया रूके भी है, नहीं रूकती रवानी है, नहीं झुकती जवानी है।। गुरू गोबिंद के बच्चे, उमर मे थे अगर कच्चे, मगर थे सिंह…

मेरे प्यारे वतन खाते है कसम देशभक्ति गीत

मेरे प्यारे वतन खाते है कसम देशभक्ति गीत

मेरे प्यारे वतन, खाते है कसम, तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे, मेरे प्यारें वतन, खाते है कसम, तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे, सीने पर गोलियां, तेरे…

सरहद तुझे प्रणाम देशभक्ति गीत लिरिक्स

सरहद तुझे प्रणाम देशभक्ति गीत लिरिक्स

सरहद तुझे प्रणाम, सरहद तुझें प्रणाम।। देश की रक्षा धर्म हमारा, देश की सेवा कर्म हमारा, गूंज उठेगा जल थल अंबर, जग में गौरव गान, सरहद तुझें प्रणाम।। सीमाएँ हम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे