हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के देशभक्ति गीत लिरिक्स

हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के,
पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के,
अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के,
मंजिल पे आया मुल्क हर बला को टाल के,
सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के।। 



हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के,

इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के।। 



देखो कहीं बरबाद न होवे ये बगीचा,

इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा,
रक्खा है ये चिराग शहीदों ने बाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के।। 



दुनिया के दांव पेंच से रखना न वास्ता, 

मंजिल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता,
भटका न दे कोई तुम्हें धोके मे डाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के ।। 



एटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनिया,

बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनिया,
तुम हर कदम उठाना जरा देखभाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के ।। 



आराम की तुम भूल भुलय्या में न भूलो,

सपनों के हिंडोलों मे मगन हो के न झुलो,
अब वक़्त आ गया मेरे हंसते हुए फूलो,
उठो छलांग मार के आकाश को छू लो,
तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के।। 


https://youtu.be/ddrx8288qwA

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे हिंदी लिरिक्स

अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे हिंदी लिरिक्स

अब के बरस तुझे, धरती की रानी कर देंगे, अब के बरस तेरी, प्यासों में पानी भर देंगे, अब के बरस तेरी, चुनर को धानी कर देंगे, अब के बरस,…

देश उठेगा अपने पैरो निज गौरव के भान से लिरिक्स

देश उठेगा अपने पैरो निज गौरव के भान से लिरिक्स

देश उठेगा अपने पैरो, निज गौरव के भान से, स्नेह भरा विश्वास जगाकर, जिए सुख सम्मान से।। परावलंबी देश जगत में, कभी ना यश पा सकता है, मृगतृष्णा में मत…

कही पर्वत झुके भी है कही दरिया रूके भी है लिरिक्स

कही पर्वत झुके भी है कही दरिया रूके भी है लिरिक्स

कही पर्वत झुके भी है, कही दरिया रूके भी है, नहीं रूकती रवानी है, नहीं झुकती जवानी है।। गुरू गोबिंद के बच्चे, उमर मे थे अगर कच्चे, मगर थे सिंह…

ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी हिंदी लिरिक्स

ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी हिंदी लिरिक्स

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे