रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन लिरिक्स

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

तर्ज – ना कजरे की धार।



देवों में हुई लड़ाई,

मैं बड़ा हूँ तुम छोटे हो,
ब्रह्मा के पास निर्णय को,
आये छोटे मोटे है,
सुनकर के ब्रह्मा ने,
सुनकर के ब्रह्मा ने,
मन ही मन कियो विचार,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।



बोले ब्रह्मा श्रष्टि की,

परिक्रमा प्रथम लगाओ,
आए जो सबसे पहले,
वो परम पुरुष कहलाए,
उठ करके दौड़े है,
उठ करके दौड़े है,
सब हो सवार असवार,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।



बोले गणेश सृष्टि के,

साक्षात रूप पितु माता,
इनको तज कर क्यो भटके,
ये देव समझ नही आता,
उठ करके पितु मां की,
उठ करके पितु मां की,
करी परिक्रमा भारी,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।



सबसे पहले जा करके,

ब्रह्मा को शीश झुकाया,
चतुराई जान पितामह,
हस करके कंठ लगाया,
धन्य धन्य है जय जय हो,
धन्य धन्य है जय जय हो,
तेरे चरण कमल बलिहार,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।



रिद्धी सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

गायक – आचार्य दयाशंकर।
9529295695


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम दिया ही खाते हम खाटु श्याम भजन लिरिक्स

श्याम दिया ही खाते हम खाटु श्याम भजन लिरिक्स

श्याम दिया ही खाते हम, श्याम ही नाम रटे हर दम, श्याम ही मेरे जीने का सहारा, साँवरिया बिन कोई ना हमारा।। तर्ज – पहले प्यार का पहला गम। वो…

तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं सांवरा भजन लिरिक्स

तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं सांवरा भजन लिरिक्स

तेरे हाथों का खिलौना, हूँ मैं सांवरा, जैसे मर्ज़ी तू मुझको, नचाये जा, मैं पतंग तेरे हाथ, मेरी डोर है, चाहे काट दे या, अम्बर उड़ाए जा, तेरे हाथो का…

तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला भजन लिरिक्स

तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला भजन लिरिक्स

तेरा दरबार निराला, बिन मांगे देने वाला, दुनिया की खुशियां अपार, श्याम बड़े हैं दातार।। तर्ज – कजरा मोहब्बत वाला। आये जो दर पे तेरे, श्रद्धा का हार ले के,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे