राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले भजन लिरिक्स

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले भजन लिरिक्स

राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अतिं मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले।।



जिस घर में अंधकार,

वहां मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान,
वहां भगवान कहाँ से आए,
अपने मन मंदिर में,
ज्योत जला के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अतिं मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले।।



आधे नाम पे आ जाते,

हो कोई बुलाने वाला,
बिक जाते हैं राम कोई,
हो मोल चुकाने वाला,
कोई शबरी झूठे बेर,
खिला के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अतिं मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले।।



मन भगवान का मंदिर है,

यहाँ मैल ना आने देना,
हीरा जन्म अनमोल मिला है,
इसे व्यर्थ गवा ना देना,
शीश झुके और प्रभु मिले,
झुका के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अतिं मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले।।



राम नाम अति मीठा है,

कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अतिं मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले।।

स्वर – बिजेन्दर चौहान।
प्रेषक – शिवकुमार शर्मा
9926347650


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे