रहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन लिरिक्स

रहता बाबा हरदम मेरे साथ है भजन लिरिक्स

रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।
rahta baba hardam mere sath hai lyrics
तर्ज – दिल दीवाना जा जाने कब।



इन आंखों की आरजू,

हर पल देखूं श्याम को,
दिल में हो ऐसी लगन,
मै ना भूलूँ श्याम को,
मेरी खुशी है सांवरा,
ये जिंदगी है सांवरा,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।



बिन मांगे ही सांवरे,

मैंने सब कुछ पाया है,
चलता मेरे साथ तू,
बनकर मेरा साया है,
मैंने तेरा नाम लिया,
तूने मुझे थाम लिया,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।



कैसे भूलूं सांवरे,

बीते दिन सब याद है,
फिर से ना लौटे वो दिन,
इतनी सी फरियाद है,
‘सोनी’ प्रभु नादान है,
तुमसे मिली पहचान है,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।



रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,

मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है दिन रात हैं,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ हैं,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।।

Singer – Chanchal Bhati


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे