प्रेमी अपनी अर्जी प्रभु कैसे लगाएंगे भजन लिरिक्स

प्रेमी अपनी अर्जी,
प्रभु कैसे लगाएंगे,
जब द्वार पे जाकर के,
तुझे देख ना पाएंगे।।

देखे – द्वार दया का खोल जरा।



तेरी आदत मेरे श्याम,

तूने खुद ही लगाईं है,
ये प्रेम बढाकर के तुमने,
क्यों दूरी बढ़ाई है,
तेरे दर्शन बिन हे श्याम,
हम जी नहीं पाएंगे,
जब द्वार पे जाकर के,
तुझे देख ना पाएंगे।।



तेरी चौखट पे बाबा जब,

कदम बढ़ाते है,
देख के तुझको मनमोहन सब,
कुछ पा जाते है,
तेरी करुणा का अमृत,
बोलो कैसे पाएंगे,
जब द्वार पे जाकर के,
तुझे देख ना पाएंगे।।



बैठ के तुम मंदिर में प्यारे,

रह नहीं पाओगे,
अपने द्वार के पट जब खुद ही,
बंद कराओगे,
‘पंकज’ तेरी खातिर,
सब कुछ कर जाएंगे,
जब द्वार पे जाकर के,
तुझे देख ना पाएंगे।।



प्रेमी अपनी अर्जी,

प्रभु कैसे लगाएंगे,
जब द्वार पे जाकर के,
तुझे देख ना पाएंगे।।

Singer – Sheetal Pandey Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हुई जब भी मेरी जग में हंसाई मुझे तू कभी भी दिया ना दिखाई

हुई जब भी मेरी जग में हंसाई मुझे तू कभी भी दिया ना दिखाई

हुई जब भी मेरी, जग में हंसाई, जग में हंसाई, मुझे तू कभी भी, दिया ना दिखाई, दिया ना दिखाई, हुईं जब भी मेरी, जग में हंसाई।। तर्ज – मोहब्बत…

मंगलमय मूरत है श्री बांके बिहारी की भजन लिरिक्स

मंगलमय मूरत है श्री बांके बिहारी की भजन लिरिक्स

मंगलमय मूरत है, श्री बांके बिहारी की, करुणा बरसती रहे, करुणा बरसती रहे, श्री बांके बिहारी की, मंगलमई मूरत है, श्री बांके बिहारी की, जय जय श्री राधेश्याम, जय जय…

करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स

करूँ मैं प्रार्थना भव से कर देना बाबा पार भजन लिरिक्स

करूँ मैं प्रार्थना, भव से कर देना बाबा पार, डगमग ये डोले नैया, टूटी पतवार, करूं मैं प्रार्थना, भव से कर देना बाबा पार।। तर्ज – किस्मत वालों को। हमने…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे