प्रभु तेरा द्वार ना छूटे रे नागर जी भजन लिरिक्स

प्रभु तेरा द्वार ना छूटे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
छूट जाए संसार,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।

देखे – मेरे दीनबंधु भगवान रे।



तुझे छोड़कर दूजो द्वार का,

अब नही सुझे रे,
द्वारिकाधीश अब तेरी द्वारिका,
द्वारिकाधीश अब तेरी द्वारिका,
ना हमसे छूटे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



सदा सुहागन द्वार तुम्हारे,

देहली पूजे रे,
देहली छोड़कर जो कोई जावे,
देहली छोड़कर जो कोई जावे,
किस्मत फूटे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



जाति रूठे पाती रूठे,

साथी रूठे रे,
रूठ जाए सब घर परिवारा,
रूठ जाए सब घर परिवारा,
पर तू मत रूठे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



बंधु छूटे बांधव छूटे,

बंधन छूटे रे,
कभी ना छूटे हाथ का कंगन,
कभी ना छूटे हाथ का कंगन,
ना प्रीतम छूटे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



नहीं छूटे थारो भजन पूजन,

ना दर्शन छूटे रे,
नहीं छूटे थारी सेवा चाकरी,
नहीं छूटे थारी सेवा चाकरी,
ना सत्संग छूटे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



धन भी खुटे जोबन खुटे,

सांसा खुटे रे,
आशीर्वाद कभी नहीं खुटे,
आशीर्वाद कभी नहीं खुटे,
कोई लेकर देखे रे,
Bhajan Diary Lyrics,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



वादे झूठे सौदे झूठे,

सौगन झूठे रे,
नहीं बेर भीलनी के झूठे,
नहीं बेर भीलनी के झूठे,
कोई खाकर देखे रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।



प्रभु तेरा द्वार ना छूटे रे,

प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
छूट जाए संसार,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे,
प्रभु तेरा द्वार ना छूटें रे।bd।

स्वर – पं. श्री कमल किशोर जी नागर।


https://youtu.be/0VEJspfONjk

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्रद्धा के सुमन करने अर्पण भजन लिरिक्स

श्रद्धा के सुमन करने अर्पण भजन लिरिक्स

श्रद्धा के सुमन, करने अर्पण, मै दर पे तुम्हारे आया हूँ, है हाथ तूम्हारे अब दाता, है हाथ तुम्हारे अब दाता, अपनाना चाहे ठुकराना, श्रद्धा के सुमन।। तर्ज – चँदन…

हम सब भोले की संतान महेश्वरी नाम है लिरिक्स

हम सब भोले की संतान महेश्वरी नाम है लिरिक्स

हम सब भोले की संतान, महेश्वरी नाम है, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है।। आशीर्वाद दिया भोले ने, लोहार्गल धाम में, यह उत्पत्ति दिवस हमारा, महेश नवमी…

भजन बिना कैसे गवा दई ज़िंदगानी लिरिक्स

भजन बिना कैसे गवा दई ज़िंदगानी लिरिक्स

भजन बिना कैसे, गवा दई ज़िंदगानी, हेत किया ना हरि से तूने, करता रहा मनमानी, भजन बिना कैसें, गवा दई ज़िंदगानी।। गर्भवास में जब तू आया, प्रभु से क्या क्या…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे