प्रभु राम का सुमिरन कर हर दुःख मिट जाएगा लिरिक्स

प्रभु राम का सुमिरन कर हर दुःख मिट जाएगा लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजनराम भजन

प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुःख मिट जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा।।

तर्ज – बचपन की मोहब्बत को।



मिथ्या जग में कबसे,

तू पगले रहा है डोल,
तू इनकी शरण आकर,
हाथों को जोड़ के बोल,
ये दास तुम्हारा अब,
कहीं और ना जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा।।



कैसा भी समय आए,

कैसी भी घड़ी आए,
सच्चे ह्रदय से जो,
सुमिरन इनका गाए,
हर विपदा में उसका,
ये साथ निभाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा।।



कब जाने ढल जाए,

दो पल का है जीवन,
प्रभु राम के चरणों में,
कर दे तू कुछ अर्पण,
तेरे साथ में बस केवल,
यही नाम ही जाएगा,
Bhajan Diary Lyrics,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा।।



प्रभु राम का सुमिरन कर,

हर दुःख मिट जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा।।

Singer – Vivek Vashisth


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे