प्रभु का कल्याणक आया जन्म कल्याणक आया लिरिक्स

स्वर्ग के देव देवियों में है आनंद,
प्रभु जन्मे उस धरती को करे वन्दन,
गूंजे जम्बू द्वीप में शहनाई,
शाता नर्क के जीवों ने पाई,
वहां सुघोषा घंट बजा,
यहां महाउत्सव आया,
प्रभु का कल्याणक आया,
जन्म कल्याणक आया,
जय जय जिनवरम,
जय जय जिनवरम।।

तर्ज – देश रंगीला रंगीला।



प्रभु को मेरु शिखर ले जाने,

इंद्र आये धरती पर,
कहे जननी तूम जगत की माता,
बालक भावी तीर्थंकर,
प्रियवंदा से बधाई सुनकर,
राजा हरखाया,
प्रभु का कल्याणक आयां,
जन्म कल्याणक आया।।



धन और धान्य बढ़ने लगा,

धरती उगले हीरे मोती,
रोग मिटे दुख दर्द मिटे,
बढ़ गयी राजा की कीर्ति,
प्रभु के जन्म से ‘प्रदीप’ ने,
हम ने जिनशासन पाया,
प्रभु का कल्याणक आयां,
जन्म कल्याणक आया।।



स्वर्ग के देव देवियों में है आनंद,

प्रभु जन्मे उस धरती को करे वन्दन,
गूंजे जम्बू द्वीप में शहनाई,
शाता नर्क के जीवों ने पाई,
वहां सुघोषा घंट बजा,
यहां महाउत्सव आया,
प्रभु का कल्याणक आया,
जन्म कल्याणक आया,
जय जय जिनवरम,
जय जय जिनवरम।।

Singer – Neelakshi Kothari
Lyrics – Kavi Pradeep Ji Dhalawat
+66896121818


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दीक्षा दिवस हम सब गुरुवर का मिलके आज मनाये लिरिक्स

दीक्षा दिवस हम सब गुरुवर का मिलके आज मनाये लिरिक्स

दीक्षा दिवस हम सब गुरुवर का, मिलके आज मनाये, धारके संयम गुरु हमारे, मुनिवर मुद्रा है पाए, मुनिवर मुद्रा है पाए।। जय विशल्य सागरजी, जय विशल्य सागरजी, धरती अम्बर गूंज…

जय हो जय हो आदिनाथ जिनेंद्रदेव आदिनाथ लिरिक्स

जय हो जय हो आदिनाथ जिनेंद्रदेव आदिनाथ लिरिक्स

जय हो जय हो आदिनाथ, जिनेंद्रदेव आदिनाथ, प्रथम तीर्थेश आदिनाथ, देवाधिदेव आदिनाथ, तेरी भक्ति के बिना, जिनेंद्रदेव आदिनाथ, हो ना पाए साधना, देवाधिदेव आदिनाथ, मेरे कर्म तुम ही जानो, तुमसे…

भेरू तेरा मुझको पैगाम आ गया भक्तो की टोली ले नाकोड़ा आ गया

भेरू तेरा मुझको पैगाम आ गया भक्तो की टोली ले नाकोड़ा आ गया

भेरू तेरा मुझको पैगाम आ गया, भक्तो की टोली ले नाकोड़ा आ गया, दादा तेरी चोखट पे दिल खो गया, सोचा ना कभी था वो आज हो गया, भेरू तेरा…

प्रभु नाम सुमर प्यारे यही संग जाएगा तेरे बाकी सब बेकार

प्रभु नाम सुमर प्यारे यही संग जाएगा तेरे बाकी सब बेकार

प्रभु नाम सुमर प्यारे, यही संग जाएगा तेरे, बाकी सब बेकार, झूठे रिश्ते नाते, और कसमे वादे झूठे, झूठा ये संसार, प्रभु नाम सुमर प्यारें, यही संग जाएगा तेरे, बाकी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे