पत्थर भी तर गए जिस नाम से भजन लिरिक्स

पत्थर भी तर गए जिस नाम से,
पार उतर गए जिस नाम से,
सबके बनाता जो काम है,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है,
जीवन संवर जिस नाम से,
जिनका दरस सुख का धाम है,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है।bd।
patthar bhi tar gaye jis naam se lyrics
तर्ज – श्याम के बिना तुम आधी।
ये भी देखे – राम नाम आधार जिन्हे।



नाम लेकर के बजरंग ठाड़े,

वीर लंका में जाकर दहाड़े,
अक्षय को मारा निचे पटक कई,
राक्षस पकड़ कर पछाड़े,
सीता को मुदरी जाकर के दी,
समझी वो जिनका पैगाम है,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है।bd।



नाम अंगद ने मन में बसाया,

पाँव लंका में जाकर जमाया,
योद्धा वहां जब सब हार माने,
वानर ने करतब दिखाया,
लंका में चर्चा बस एक थी,
जिनका भगत शक्ति का धाम है,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है।bd।



आज तक जो अमर है कहानी,

पग से तर गई अहिल्या सी रानी,
‘रघुवंशी’ जो राम का नाम गाए,
होती सफल जिंदगानी,
‘ब्रजराज’ पे भी दया हो गई,
करता वो जिनका गुणगान है,
Bhajan Diary Lyrics,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है।bd।



पत्थर भी तर गए जिस नाम से,

पार उतर गए जिस नाम से,
सबके बनाता जो काम है,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है,
जीवन संवर जिस नाम से,
जिनका दरस सुख का धाम है,
वो राम है वो राम है,
वो राम है श्री राम है।bd।

Singer – Brijraj Singh Lakkha


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया रे जलेगा तूफान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया रे जलेगा तूफान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में, उसका दिया रे जलेगा तूफान में।। तन का दीपक मन की बाती, हरी भजन का तेल रे, काहे को तू घबराता है, ये तो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे