जब भी नैन मूंदो जब भी नैन खोलो हिंदी भजन
जब भी नैन मूंदो,
जब भी नैन खोलो,
राधे कृष्णा बोलो,
राधे कृष्णा बोलो,
जय राधे कृष्णा,
जय राधे कृष्णा,
जय राधे कृष्णा हरे हरे।।वृंदावन ब्रज की राजधानी,
यहाँ बसे ठाकुर ठकुरानी,
मधुर मिलन की साक्षी देते,
सेवा कुञ्ज और यमुना का पानी,
सेवा...
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम साईं की पावन की भूमि को
साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम
तर्ज - सोलह बरस की बाली उमर को
श्लोक – इरादे रोज बनते है टूट जाते है,
शिर्डी वही जाते है जिन्हे साईं बुलाते है।
जय जय साईं राम राम,
बोलो जय जय साईं...
भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में भजन लिरिक्स
भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में
तर्ज - दीवाना तेरा आया
श्लोक
है खुशियों की भरमार ब्रज की गलियों में,
नाचे गाए है हर इंसान ब्रज की गलियो में ,
आए शंकर जी भगवन ब्रज की गलियो में...
मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का भजन लिरिक्स
मुकुट सिर मोर का,
मेरे चित चोर का,
दो नैना नैना नैना,
दो नैना सरकार के,
कटीले हैं कटार से।।आजा के भरलु तुझे,
अपनी बाहो में,
आजा छिपा लु तुझे,
अपनी निगाहो में,
दीवानों ने विचार के,
कहा...
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना हिंदी भजन लिरिक्स
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना।
दोहा - भोले मैं तेरे दर पे,
कुछ आस लिए आया हूँ ,
तेरे दर्शन की मन में,
एक प्यास लिए आया हूँ ,
अब छोड़ दिया जग सारा,
सब तोड़ दिए रिश्ते,
विश्वास...
मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन लिरिक्स
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे...
फुर्सत मिले तो एक बार हिंदी भजन लिरिक्स
फुर्सत मिले तो एक बार माँ,
तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।
दोहा – अगर गुजरे तू राह से मेरी,
कही बाद में फिर जाना,
सबसे पहले इस लक्खा की
कुटिया में माँ आ जाना।फुर्सत मिले तो एक बार...
मेरी लगी साईं संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने भजन लिरिक्स
मेरी लगी साईं संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने।।राह अँधेरी रोशन कर दी,
ज्ञान प्रकाश से झोली भरदी,
अब दुःख चिंता न क्लेश,
ये...
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी भजन लिरिक्स
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी,
देख तमाशा लकड़ी का,
क्या जीवन क्या मरण कबीरा,
खेल रचाया लकड़ी का।।जिसमे तेरा जनम हुआ,
वो पलंग बना था लकड़ी का,
माता तुम्हारी लोरी गाए,
वो पलना...
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो भजन लिरिक्स
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो,
तर्ज – जब हम जवां होंगे जाने कहाँ होंगे
श्लोक – माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,
ऐसा तो...