ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता आरती लिरिक्स

ॐ जय गंगे माता,
श्री जय गंगे माता,
जो नर तुमको ध्याता,
मन वांछित फल पाता,
ॐ जय गँगे माता।।



चन्द्र सी ज्योत तुम्हारी,

जल निर्मल आता,
शरण पड़े जो तेरी,
सो नर तर जाता,
ॐ जय गँगे माता।।



पुत्र सगर के तारे,

सब जग को ज्ञाता,
किरपा दृष्टि तुम्हारी,
त्रिभुवन सुखदाता,
ॐ जय गँगे माता।।



एक ही बार जो तेरी,

शरणागति आता,
यम की त्रास मिटाकर,
परम गति पाता,
ॐ जय गँगे माता।।



आरती मात तुम्हारी,

जो जन नित गाता,
दास वही सहज में,
मुक्ति को पाता,
ॐ जय गँगे माता।।



ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता,
जो नर तुमको ध्याता,
मन वांछित फल पाता,
ॐ जय गँगे माता।।

स्वर – तृप्ति जी शाक्या।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आरती श्री हरि घट घट वासी श्री सच्चिदानंद सुखराशि लिरिक्स

आरती श्री हरि घट घट वासी श्री सच्चिदानंद सुखराशि लिरिक्स

आरती श्री हरि घट घट वासी, श्री सच्चिदानंद सुखराशि।। पुरुषोत्तम नारायण स्वामी, करुणानिधि प्रभु अंतरयामी, कमलापति श्री विष्णु नमामि, मंगलमय बैकुंठ निवासी।।१।। आरती श्री हर घट घट वासी, श्री सच्चिदानंद…

ॐ जय हनुमत वीरा श्री बालाजी आरती लिरिक्स

ॐ जय हनुमत वीरा श्री बालाजी आरती लिरिक्स

ॐ जय हनुमत वीरा, बाबा जय हनुमत वीरा, संकट मोचन स्वामी, आप हो रणधीरा, जय जय हनुमत वीरा।। पवन पुत्र अंजनी सूत, महिमा अति भारी, दुखः दारिद्र मिटाओ, संकट सब…

भगवान शिव जी की आरती हिंदी लिरिक्स

भगवान शिव जी की आरती, कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारं भुजगेन्द्रहारं, सदा वसन्तं ह्रदयाविन्दे, भव भवानी सहितं नमामि। जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा, ब्रम्हा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा।। ॐ जय…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे