ॐ जय अजमल लाला रामदेवजी आरती लिरिक्स

ॐ जय अजमल लाला,
प्रभू जय अजमल लाला,
भक्त काज कलयुग में,
लीनो अवतारा,
ॐ जय अजमल लाला।।



अश्वन की असवारी सोहे,

केशरिया जामा,
शीश तुर्रो हद सोहे,
हाथ में लिये भाला,
ॐ जय अजमल लाला।।



डूबत जहाज तैराई,

भैरव देत्य मारा,
कृष्ण कला भय भंजन,
राम रुणीचे वाला,
ॐ जय अजमल लाला।।



अन्धन को प्रभु नेत्र देत है,

कोढ़न को काया,
बांझन पुत्र खिलावे,
निर्धन को माया,
ॐ जय अजमल लाला।।



नाथ द्वारका धाम से चलके,

धोरा में आया,
चार कूट चहुँदीश में,
नेजा फहराया,
ॐ जय अजमल लाला।।



जब जब भीड़ पड़ी भक्तो पर,

दौड़ दौड़ आया,
जहर भरे जीवन में,
अमृत बरसाया,
ॐ जय अजमल लाला।।



आरती रामदेव जी की,

जो कोई नर गावे,
कटे पाप जन्म जन्म का,
विपदा मिट जावे,
ॐ जय अजमल लाला।।



ॐ जय अजमल लाला,

प्रभु जय अजमल लाला,
बाबा राम रूणीचे वाला,
बाबा लीले घोड़े वाला,
बाबा मेणादे का लाला,
बाबा धोली ध्वजा वाला,
भक्त काज कलयुग में,
लीनो अवतारा,
ॐ जय अजमल लाला।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तु राजा की राजदुलारी मैं सिरफ लंगोटे वाला हूँ लिरिक्स

तु राजा की राजदुलारी मैं सिरफ लंगोटे वाला हूँ लिरिक्स

तु राजा की राजदुलारी, मैं सिरफ लंगोटे वाला हूँ, भांग रगड़ के पिया करू मैं, कुन्डी सोटे वाला हूँ, तु राजा की राज दूलारी, मैं सिरफ लंगोटे वाला हूँ।। सो…

आधु आधु पंथ निवन पथ मोटो राजस्थानी भजन लिरिक्स

आधु आधु पंथ निवन पथ मोटो राजस्थानी भजन लिरिक्स

आधु आधु पंथ निवन पथ मोटो, साधु संगत वाली करिया, विना भजन कुन तिरिया।। श्लोक – नीवन बड़ी संसार में, नही निवे सो निस, निवे नदी रो रुखड़ो, रेवे नदी…

मारा कोलूमंड का पाबूजी दरबार थारे आया लिरिक्स

मारा कोलूमंड का पाबूजी दरबार थारे आया लिरिक्स

मारा कोलूमंड का पाबूजी, दरबार थारे आया, थारी केसर की असवारी, प्यारी लागे मारा पाबूजी, दरस दिखाओ जी।। लक्ष्मण का अवतार पाबूजी, थे धांदल दे घर आया, थारी मधुधोखा तो…

म्हारो श्याम बसे खाटू माहि सालासर में बजरंगी भजन लिरिक्स

म्हारो श्याम बसे खाटू माहि सालासर में बजरंगी भजन लिरिक्स

म्हारो श्याम बसे खाटू माहि, सालासर में बजरंगी। ↞↞↠↞↠ दोहा ↞↠↞↠↠ रंग रंगीले राजस्थान में, देखे अजब नज़ारे, कण कण में यहाँ आन बसे है, इस धरती पर देव हमारे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “ॐ जय अजमल लाला रामदेवजी आरती लिरिक्स”

  1. यह भजन बहुत ही शानदार और अच्छा लगा

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे