ओढ़ चुनरिया न्यारी न्यारी लागे माँ भजन लिरिक्स

ओढ़ चुनरिया,
न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ,
मैया की चुनरी का,
कोई मोल नहीं,
चाँद सितारे पर ये,
भारी लागे माँ,
ओढ चुनरिया,
न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ।।

तर्ज – दूल्हे का सेहरा।



ओढ़ के बैठी है यूँ,

सजधज के मेरी माँ,
देखकर शरमा रहे,
सारे नज़ारे माँ,
चमचमती चुनरी,
भक्तो का मन मोहे,
है बड़ी बड़भागन जो,
मैया के तन सोहे,
फीकी फीकी सारी,
दुनिया लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ,
ओढ चुनरिया,
न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ।।



आसमा से देव सारे,

पुष्प बरसाए,
आज तेरी चुनड़ी,
चंदा को शरमाए,
माँ के जैसा इस जहां में,
और है कहाँ,
राजरानी सी लगे है,
आज मेरी माँ,
ममता की प्यारी,
फुलवारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ,
ओढ चुनरिया,
न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ।।



ओढ़ कर तूने चुनरिया,

लाज रख ली माँ,
बात तेरे सेवको की,
आज रख ली माँ,
‘हर्ष’ तेरा दास सबको,
आज बतलाए,
प्रेम की सौगात मैया,
पल में अपनाए,
होते हरदम प्रेम के,
धागे भारी माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ,
Bhajan Diary,

ओढ चुनरिया,
न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ।।



ओढ़ चुनरिया,

न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ,
मैया की चुनरी का,
कोई मोल नहीं,
चाँद सितारे पर ये,
भारी लागे माँ,
ओढ चुनरिया,
न्यारी न्यारी लागे माँ,
भक्तो को तू,
प्यारी प्यारी लागे माँ।।

Singer – Vicky Kabi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जो बैठे चरणों में तिहारे उसे वाणी का वरदान मिले भजन लिरिक्स

जो बैठे चरणों में तिहारे उसे वाणी का वरदान मिले भजन लिरिक्स

जो बैठे चरणों में तिहारे, उसे वाणी का वरदान मिले, माँ तू जिसकी ओर निहारे, माँ तू जिसकी ओर निहारे, उसे गुणियों में अस्थान मिले, जों बैठे चरणों में तिहारे,…

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है भजन लिरिक्स

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है भजन लिरिक्स

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है, तर्ज-जाने क्यू लोग मौहब्बत किया करते है श्लोक तेरी छाया मे,तेरे चरणों मे, मगन हो बेठु,तेरे भक्तो मे॥॥ तेरे दरबार मे मैया खुशी…

ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी भजन लिरिक्स

ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी भजन लिरिक्स

ना मैं मांगू खेल खिलौना, ना मैं लाल फरारी, एक बार करवादे बाबा, लीले की सवारी, तेरे संग झूम लू मैं, ये दुनिया घूम लू मैं, तेरे संग झूम लू…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे