ओ मेरे गोपाल कन्हैया मोहन मुरली वाले भजन लिरिक्स

ओ मेरे गोपाल कन्हैया,
मोहन मुरली वाले,
मोहन मुरली वाले,
गोपाल मुरलिया वाले,
ओ मेरे गोपाल कन्हैंया,
मोहन मुरली वाले।।



कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया,

गुणवान नहीं धनवान नहीं,
कोई बड़ा जगत में मान नहीं,
फिर कैसे तुम्हे अपनाऊं रसिया,
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया।।



कोई जप तप संयम नियम नहीं,

मेरा गोपियों जैसा प्रेम नहीं,
फिर कैसे तुम्हे रिझाऊं रसिया,
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया।।



कोई गुण का बड़ा भंडार नहीं,

मेरा मीरा जैसा प्यार नहीं,
फिर कैसे तुम्हे मनाऊं रसिया,
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया।।



मेरे भीलनी जैसे बेर नहीं,

तेरे आने में तो देर नहीं,
फिर कैसे भोग लगाऊं रसिया,
कहो कैसे तुझे रिझाऊं रसिया।।



ओ मेरे गोपाल कन्हैया,

मोहन मुरली वाले,
मोहन मुरली वाले,
गोपाल मुरलिया वाले,
ओ मेरे गोपाल कन्हैंया,
मोहन मुरली वाले।।

स्वर – श्री विनोद अग्रवाल जी।


पिछला लेखदादा खेड़े तेरा द्वारा मने लागे सै घणा प्यारा लिरिक्स
अगला लेखहो रयो बाबा की नगरी में केसर चंदन को छिड़काव भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें