नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया लिरिक्स

नवरात्री का त्यौहार आया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।

तर्ज – मनिहारी का भेष।



माता जिनको बुलाए,

वही भक्त दर पे आए,
माता जिनको बुलाए,
वही भक्त दर पे आए,
ऊँचे पर्वत पे दरबार लगाया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।



वही लोग है निराले,

नाम जिसका माँ बुलाले,
भक्त वही है निराले,
नाम जिसका माँ बुलाले,
फल माँ की कृपा वही पाया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।



सारे कष्ट करे दूर,

मैया जग में मशहूर,
सारे कष्ट करे दूर,
मैया जग में मशहूर,
लिखके ‘देवेंद्र’ यही गाया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।



नवरात्री का त्यौहार आया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।

स्वर – श्री देवेन्द्र पाठक जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

माँ तेरी गज़ब निराली शान मेरी माँ बाला सुन्दरी लिरिक्स

माँ तेरी गज़ब निराली शान मेरी माँ बाला सुन्दरी लिरिक्स

माँ तेरी गज़ब निराली शान, मेरी माँ बाला सुन्दरी, मेरी माँ बाला सुन्दरी, मेरी माँ बाला सुन्दरी, मां तेरी गज़ब निराली शान, मेरी माँ बाला सुन्दरी।। तेरा बाल रूप बड़ा…

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया भजन लिरिक्स

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया भजन लिरिक्स

बिगड़ी मेरी बनादे, ए शेरों वाली मैया। दोहा – सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ भव सिंधु तारी हो,  फसी मझधार में नैया को भी, पल में उबारी…

म्हारी झुँझन वाली माँ पधारो कीर्तन में भजन लिरिक्स

म्हारी झुँझन वाली माँ पधारो कीर्तन में भजन लिरिक्स

म्हारी झुँझन वाली माँ, पधारो कीर्तन में, कीर्तन में माँ कीर्तन में, भक्ता के घर आँगन में, म्हारी झुँझण वाली माँ, पधारो कीर्तन में।। चाव चढ्यो है भारी मन में,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे