नवराते आ गए पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

नवराते आ गए,
तर्ज – आया सावन झूम के।

अँगना बुहारो माँ का,
भवन सवारों,
झोंके पुरवईया के,
बतला गए,
नवराते आ गए,
शेरावाली माई सदा,
भक्तो की सहाई गाए,
महिमा जो दर्शन पा गए,
नवराते हो ओ,,,,
नवराते आ गए।।



भाये भक्तो के मन को,

अश्विन महीने के ये नो दिन,
माता दुर्गा भवानी की,
घर घर में हो पूजा अर्चन,
भरदे झोली सबकी,
मैया मेरी भोली सोए,
सोए नसीब जगा गए,
नवराते हो ओ,,,,
नवराते आ गए।।



बाजे ढोल मजीरे इस गली,

डांडिया है उस गली गरबा,
लगी भक्तो को लगन,
होके भक्ति में मगन,
रहे माँ को मना,
चुनरी ओढ़ाए,
हलवा भोग लगाए,
जो वो जन्मो के,
दुखड़े मिटा गए,
नवराते हो ओ,,,,
नवराते आ गए।।



माँ का जपले तू नाम,

पल्ला माँ का ले थाम,
कोई कमी ना रहे,
मैया वर देने वाली,
खाली जाए ना सवाली,
सारी दुनिया कहे,
विपदा भगाए,
बेडा पार लगाए,
‘सरल’ सच सारे,
सपने बना गए,
नवराते हो ओ,,,,
नवराते आ गए।।



अँगना बुहारो माँ का,

भवन सवारों,
झोंके पुरवईया के,
बतला गए,
नवराते आ गए,
नवराते आ गए,
शेरावाली माई सदा,
भक्तो की सहाई गाए,
महिमा जो दर्शन पा गए,
नवराते हो ओ,,,,
नवराते आ गए।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मात भवानी अम्बे माँ मेरी नैया भवर में है भजन लिरिक्स

मात भवानी अम्बे माँ मेरी नैया भवर में है भजन लिरिक्स

मात भवानी अम्बे माँ, मेरी नैया भवर में है आ, तू संकट हर ले माँ, मात भवानी अम्बे रानी।। तर्ज – ढफली वाले। जब भी चला कोई लेके सफीना, तूफा…

मुझको बुलाले मेरे श्याम भजन लिरिक्स

मुझको बुलाले मेरे श्याम भजन लिरिक्स

मुझको बुलाले मेरे श्याम, दोहा – अरज सुनले तू श्याम मेरी, दिल का ये अफसाना, सब जग ने ठुकराया है मोहन, अब तुम ना मुझे ठुकराना। मुझको बुलाले मेरे श्याम,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे