मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे माँ दुर्गा भजन लिरिक्स

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे माँ दुर्गा भजन लिरिक्स
दुर्गा माँ भजनफिल्मी तर्ज भजन

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही।।

तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर।


जब से देखा है मैने तुझे,
दिल तेरा दीवाना हो ही गया,
जब से देखा है मैने तुझे,
दिल तेरा दीवाना हो ही गया,

मेरे नैनो,
मेरे नैनो को अब तेरे सिवा,
कुछ और तो आता नज़र नही,
मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही।।


क्या क्या महिमा बतलाऊँ मैं,
कैसे दिल की बात बताऊँ मैं,
क्या क्या महिमा बतलाऊँ मैं,
कैसे दिल की बात बताऊँ मैं,

मेरा बहुत,
मेरा बहुत पुराना नाता है,
मुझपे तो किसी का असर नहीं,
मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही।।


जो होगा देखा जाएगा,
अब हम तो रहेंगे चरणों में,
जो होगा देखा जाएगा,
अब हम तो रहेंगे चरणों में,

अब भला,
अब भला बुरा माँ क्या सोचे,
हमको तो चिंता फिकर नही,
मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही।।


जब इतना कुछ हो जाता है,
दिल मेरा मचलने लगता है,
जब इतना कुछ हो जाता है,
दिल मेरा मचलने लगता है,

मिलने को,
मिलने को तड़पड़े मैय्या से,
रहती फिर माँ को सबर नही,
मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही।।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे