नौ दिन का त्यौहार है आया नवरात्री भजन लिरिक्स

नौ दिन का त्यौहार है आया,

ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार।।



प्रथम शैलपुत्री की पूजा,

ब्रम्हचारणी का दिन दूजा,
माँ चंद्रघंटा की सेवा,
करके सब सुख पाया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार।।



चौथे दिन कुष्मांडा भक्ति,

स्कंदमाता पंचम शक्ति,
और छठा दिन कात्यायनी का,
करदे कंचन काया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार।।



सप्तम दिन शिव कालरात्रि,

अष्टम दिन महागौरी माया,
सिद्धि दात्री का नौवा दिन,
अपरम्पार है माया,
नौं दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार।।



नौ दिन त्यौहार है आया,

ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
जिसने जगत बनाया,
नौ दिन का त्यौहार है आया,
नौं दिन का त्यौहार।।

– Upload By –
Hariom sisodia Rajput singer
+919368454723


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सुन्दर सज़ा दरबार मैया का मैं दीवानी हो गई भजन लिरिक्स

सुन्दर सज़ा दरबार मैया का मैं दीवानी हो गई भजन लिरिक्स

सुन्दर सज़ा दरबार मैया का, मैं दीवानी हो गई, मैं दीवानी हो गई, मैया, मैं दीवानी हो गई, प्यारा सज़ा दरबार मैया का, मैं दीवानी हो गई।। तर्ज – सांवली…

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया तुमने जो होके दयाल भजन लिरिक्स

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया तुमने जो होके दयाल भजन लिरिक्स

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया, तुमने जो होके दयाल, हमारे दुःख दूर किए है, बड़े तुम्हारे है उपकार मैया, करके हमारा भी खयाल, हमारे दुःख दूर किए है।। तू है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे