चुनरिया मात भवानी की मैंने जयपुर से मंगवाई लिरिक्स

चुनरिया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई,
जयपुर से रंगवाई री,
रंगरेजे से रंगवाई,
चुनरीया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई।।



लाल जमी केसरिया धारी,

ऊपर गोटा जड़ी किनारी,
क्या शोभा प्रेम निशानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई,
चुनरीया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई।।



भाव के बूटे न्यारे न्यारे,

निर्मल मन के नक़्शे डारे,
है चमक ज्योत नूरानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई,
चुनरीया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई।।



ब्रम्ह वेद नारद की वीणा,

श्याम की बंशी ने जादू कीन्हा,
क्या छटा रामधन पाणी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई,
चुनरीया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई।।



चमके सूरज चाँद सितारे,

‘किशन’ ‘विमल’ संग भक्ता सारे,
निरखे जग कल्याणी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई,
चुनरीया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई।।



चुनरिया मात भवानी की,

मैंने जयपुर से मंगवाई,
जयपुर से रंगवाई री,
रंगरेजे से रंगवाई,
चुनरीया मात भवानी की,
मैंने जयपुर से मंगवाई।।

स्वर – विमल जी दीक्षित।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

पावागढ़ वाली मैया प्यारी दया करो महाकाली रे महाकाली चालीसा

पावागढ़ वाली मैया प्यारी दया करो महाकाली रे महाकाली चालीसा

पावागढ़ वाली मैया प्यारी, दया करो महाकाली रे, दया करो महाकाली रे।। ॐ नमो महाकाली रूपम, शक्ति तू ज्योत स्वरूपम रे, पावागढ़ वाली मैया प्यारी, दया करो महाकाली रे, दया…

दरश को आ रही हूँ माँ मेरी अरदास सुन लेना भजन लिरिक्स

दरश को आ रही हूँ माँ मेरी अरदास सुन लेना भजन लिरिक्स

दरश को आ रही हूँ माँ, मेरी अरदास सुन लेना। दोहा – सबको है मैया तूने, अपने गले लगाया है, दुखियों के कष्ट निवारे। बिगड़ी को बनाया है। हो गई…

मेरी विपदा टाल दो आकर हे जग जननी माता भजन लिरिक्स

मेरी विपदा टाल दो आकर हे जग जननी माता भजन लिरिक्स

मेरी विपदा टाल दो आकर, हे जग जननी माता।। तर्ज – मेरे नैना सावन भादो तू वरदानी है, आद भवानी है, माँ तू वरदानी है, आद भवानी है, क्या में तेरा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे