मुझे खाटू बुलाया है श्याम भजन लिरिक्स

मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,
बाबा श्याम ने बुलाया है,
मुझें खाटू बुलाया है,
मुझको रोको ना कोई,
बाबा श्याम ने बुलाया है।bd।

तर्ज – ये मेरी अर्जी है।



मैं निशान उठाऊंगा,

मैं निशान उठाऊंगा,
रींगस से पैदल चलकर के,
बाबा श्याम को चढ़ाऊंगा।bd।



तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,

तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,
शीश झुकाकर सांवरे,
तेरे चरणों को चूमूंगा।bd।



लम्बी लम्बी कतारें है,

लम्बी लम्बी कतारें है,
हमको जीता दो सांवरे,
हम भी दुनिया से हारे है।bd।



बड़ी दूर से आया हूँ,

एक फूल मैं लाया हूँ,
इसे स्वीकार कर लो,
सच्ची भावना से लाया हूँ।bd।



मैं जल्दी आऊंगा,

मैं जल्दी आऊंगा,
काम बनाना सांवरे,
तेरा शुकर मनाऊंगा,
तेरे भजनो को गाऊंगा।bd।



मुझे खाटू बुलाया है,

मुझको बधाई दो सभी,
बाबा श्याम ने बुलाया है,
मुझें खाटू बुलाया है,
मुझको रोको ना कोई,
बाबा श्याम ने बुलाया है।bd।

Singer – Kanhiya Mittal Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबा तेरे कीर्तन में बड़ा आनंद बरसता है लिरिक्स

बाबा तेरे कीर्तन में बड़ा आनंद बरसता है लिरिक्स

बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है, यहाँ झूमते है दीवाने, जब जब तू संवरता है, बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है।। तर्ज – बाबुल का ये…

सांवरियो सूत्यो काची नींद में भजन लिरिक्स

सांवरियो सूत्यो काची नींद में भजन लिरिक्स

हळवा थे बोलो, सांवरियो सूत्यो काची नींद में, सांवरियो सूत्यों काच्ची नींद में, हळवा थे बोलो, सांवरियो सूत्यों काची नींद में।bd। सुखभरी नींद में सूत्यो बाबो, भक्ता चवर डुलावे, धीरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे