मोह लियो नन्द कुमार,
हमारी प्यारी राधा ने,
हमारी प्यारी राधा ने,
हमारी प्यारी श्री जी ने,
मोह लियों नन्दकुमार,
हमारी प्यारी राधा ने।bd।
घर घर घुस के माखन खावे,
चोरी करे चित नैन चुरावे,
वो छलिया नन्द कुमार,
हमारी प्यारी राधा ने,
मोह लियों नन्दकुमार,
हमारी प्यारी राधा ने।bd।
सखान संग नित ब्रज में डोले,
बिन बोले इट कत ही डोले,
नटखटिया सरकार,
हमारी प्यारी राधा ने,
मोह लियों नन्दकुमार,
हमारी प्यारी राधा ने।bd।
भोर होत गइयन को चरावत,
कदम्ब वृक्ष पर बंशी बजावत,
ब्रज मंडल रखवार,
हमारी प्यारी राधा ने,
मोह लियों नन्दकुमार,
हमारी प्यारी राधा ने।bd।
बड़े बड़े असुरन को मारे,
नाग कालिया पटक पछाड़े,
जा ने गिरवर लीनो धार,
हमारी प्यारी राधा ने,
मोह लियों नन्दकुमार,
हमारी प्यारी राधा ने।bd।
मोह लियो नन्द कुमार,
हमारी प्यारी राधा ने,
हमारी प्यारी राधा ने,
हमारी प्यारी श्री जी ने,
मोह लियों नन्दकुमार,
हमारी प्यारी राधा ने।bd।
Singer – Sadhvi Purnima Ji