आज मोहे राधा छल गई रे भजन लिरिक्स

आज मोहे राधा छल गई रे,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
ऐ री मैया मैं कहा करूँ,
मोहे श्यामा, मोहे श्यामा,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
आज मोहे राधा छल गई रे।।



मैं ठाड़ो एक कदम्ब की छैया,

पास में चर रही मोरी गैया,
नैनन के वो तीर चलाए के,
नैनन के वो तीर चलाए के,
मोहे घायल कर गई रे।

आज मोहे श्यामा छल गई रे,
ऐ री मैया मैं कहा करूँ,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
आज मोहे राधा छल गई रे।।



इन ग्वालिन को मन है कारो,

मैं तेरो बालक भोलो भालो,
बातन मोते बंसी लेके,
बातन मोते बंसी लेके,
साफ़ निकल गई रे।

आज मोहे श्यामा छल गई रे,
ऐ री मैया मैं कहा करूँ,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
आज मोहे राधा छल गई रे।।



मैया मैं बरसाने जाऊँ,

वाते अपनी बंसरी लाऊँ,
बिन बंसी के मैया निरख मोरी,
बिन बंसी के मैया निरख मोरी,
गैया भग गई रे।

आज मोहे श्यामा छल गई रे,
ऐ री मैया मैं कहा करूँ,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
आज मोहे राधा छल गई रे।।



मैं भोलो वो चतुर गुजरिया,

ब्रज में ले गई पकड़ उँगरिया,
तनिक छाछ पे नाच नचाए मोहे,
तनिक छाछ पे नाच नचाए मोहे,
गारी दे गई रे।

आज मोहे श्यामा छल गई रे,
ऐ री मैया मैं कहा करूँ,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
आज मोहे राधा छल गई रे।।



आज मोहे राधा छल गई रे,

आज मोहे श्यामा छल गई रे,
ऐ री मैया मैं कहा करूँ,
मोहे श्यामा, मोहे श्यामा,
आज मोहे श्यामा छल गई रे,
आज मोहे राधा छल गई रे।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आज वृन्दावन रास रच्यो है मैं भी देखन जाउंगी लिरिक्स

आज वृन्दावन रास रच्यो है मैं भी देखन जाउंगी लिरिक्स

आज वृन्दावन रास रच्यो है, मैं भी देखन जाउंगी।। बाबा नन्द का कुंवर कन्हैया, बाबा नन्द का कुंवर कन्हैया, बाबा नन्द का कुंवर कन्हैया, उन संग रास रचाऊँगी, आज वृंदावन…

मंदिर जाती मीरा ने सांवरियो मिल गयो रे भजन लिरिक्स

मंदिर जाती मीरा ने सांवरियो मिल गयो रे भजन लिरिक्स

जादू कर गयो जादू कर गयो रे, जादू कर गयो रे, मोहन काई जादू कर गयो रे, मंदिर जाती मीरा ने, सांवरियो मिल गयो रे, मोहन काई जादू कर गयो…

तू राधे राधे बोल रे नाम अनमोल रे भजन लिरिक्स

तू राधे राधे बोल रे नाम अनमोल रे भजन लिरिक्स

तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रे, मिलेगा सांवरिया, मिलेगा सांवरिया, ह्रदय पट खोल रे, तु राधे राधें बोल रे, तु राधे राधें बोल रे, नाम अनमोल रे।। ममतामई करुणामाई प्यारी,…

तेरी जय हो राधे रानी बरसाने मुझे बुला लिया भजन लिरिक्स

तेरी जय हो राधे रानी बरसाने मुझे बुला लिया भजन लिरिक्स

तेरी जय हो राधे रानी, बरसाने मुझे बुला लिया, तेरी जय हों राधे रानी, बरसाने मुझे बुला लिया, तेरी कृपा हुई किशोरी, तेरी कृपा हुई किशोरी, जो तेरा दर्शन पा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे