मीठे मीठे सपने देके भाग गया सब लेके भजन लिरिक्स

मीठे मीठे सपने देके भाग गया सब लेके भजन लिरिक्स
उमा लहरी भजनकृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

मीठे मीठे सपने देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।

तर्ज – मीठी मीठी बाता करके।



हुई रे दीवानी श्याम पिया की,

हालत कहूं क्या अपने जिया की,
उतरे न चढ़ गयो ऐसो है जादू,
मिल जाए वो बस,
कुछ भी ना मांगू ,
विराना गुलशन हो जाए,
कन्हैया फिर तू मिल जाए,
तमन्ना पूरी हो जाए ओ सांवरा।

मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।



प्रीत ले मेरी तोल कन्हैया,

आजा रे कुछ बोल कन्हैया,
मीरा नहीं मैं राधा नहीं हूँ,
जैसी भी हूँ कम भी नहीं हूँ,
घटाए घिर घिर आती है,
बड़ा मुझको तड़पाती है,
तेरी याद जो आती है ओ सांवरा।

मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।



मस्त चले है जीवन नैया,

आप बने हो जबसे खिवैया,
‘लहरी’ हूँ लज्जा रखले कन्हैया,
पार लगा दे थाम के बईया,
झलक तू अपनी दिखला दे,
ये आवागमन मिटा तू दे,
चैन की बंसी बजा तू दे ओ सांवरा।

मीठे मीठे सपनें देके,
भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।



मीठे मीठे सपने देके,

भाग गया सब लेके,
दिलासा दे गया,
दिल वो कन्हैया ले गया,
राणा जी मेरा,
दिल वो कन्हैया ले गया।।

Singer – Uma Lahari Ji


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे