मेरी मातृभूमी मंदिर है संघगीत लिरिक्स

मेरी मातृभूमी मंदिर है संघगीत लिरिक्स
देशभक्ति गीत

मेरी मातृभूमी मंदिर है,

श्वेत हिमलय शृंग बना है,
शिव का तांडव बल अपना है,
भगवा-ध्वज यश गौरव वाला,
लहरता फर-फर है।।



वीर शिवा राणा से नायक,

सूर और तुलसी से गायक,
जिनकी वाणी कालजयी है,
जिनका यश चिर-स्थिर है।।



स्वाभिमान की बलिवेदी पर,

सतियाँ लाख हुयी न्यौछावर,
सन्तो ऋषियों मुनियों वाली,
भारत भूमि मिहिर है।।



हमको जो ललकार रहा है,

अपना काल पुकार रहा है,
विश्व जानता है भारत का,
अपराजेय रुधिर है।।

मेरी मातृभूमी मंदिर है,

By – Shivam Gonda
9369622682


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे