मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी भजन लिरिक्स

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।



झिलमिल सितारों जड़ी,

माँ की चुनरिया,
लश्कारा मारे माँ के,
माथे की बिंदिया,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।



लाल चोला माँ का लाल,

फुलों का हार है,
हाथों में चूड़ा लाल,
मेहँदी चटकार है,
लाल रत्नो की पहनी,
है मैया मुंदरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।



आये नवराते पावन,

शुभ घडी आई,
बच्चो की याद ‘कुंदन’,
माँ को सताई,
बांटने प्यार पर्वत से,
मैया उतरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।



मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,

हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,
कमाल चुनरी, कमाल चुनरी।।

Singer – Toshi Kaur


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी होगी जरूर सुनवाई माँ तेरे सच्चे दरबार में लिरिक्स

मेरी होगी जरूर सुनवाई माँ तेरे सच्चे दरबार में लिरिक्स

मेरी होगी जरूर सुनवाई, माँ तेरे सच्चे दरबार में, बड़ी आशा से झोली फैलाई, माँ तेरे सच्चे दरबार में।bd। meri hogi jarur sunwai lyrics इस जग की माँ देखि अजब…

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता भजन लिरिक्स

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता। मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं, सोयी तकदीर जगायी, ये बात ना सुनी सुनाई, मैं खुद बीती बतलाता रे, इतना दिया…

सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे भजन लिरिक्स

सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे भजन लिरिक्स

सज धज के बैठी मंदिर में, भक्तों को मैया हरसावे, चलो नजर उतारे मैया की, कही आज नजर ना लग जाए, सज धज कर बैठी मंदिर में, भक्तों को मैया…

तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं सुनाऊ लख्खा जी भजन लिरिक्स

तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं सुनाऊ लख्खा जी भजन लिरिक्स

तेरी दया के किस्से, दुनिया को मैं सुनाऊ। श्लोक – सर झुकाओगे अगर, माँ के दरबार के आगे, ना कभी हाथ फैलाना पड़ेगा, किसी साहूकार के आगे। तेरी दया के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे