मेरी किस्मत का सितारा आपके हाथों में है लिरिक्स

मेरी किस्मत का सितारा आपके हाथों में है लिरिक्स
कृष्ण भजन

मेरी किस्मत का सितारा,
आपके हाथों में है,
आपके हाथों में है,
आपके हाथों में है,
मेरी क़िस्मत का सितारा,
आपके हाथों में है।।
meri kismat ka sitara aapke hathon me hai lyrics
तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।



क्यूँ करूँ चिंता फ़िकर मैं,

ज़िंदगी के खेल की,
कौन जीता कौन हारा,
आपके हाथों में है,
मेरी क़िस्मत का सितारा,
आपके हाथों में है।।



कर दिया तेरे हवाले,

मैंने अपने आप को,
ठुकरा दो या दो सहारा,
आपके हाथों में है,
मेरी क़िस्मत का सितारा,
आपके हाथों में है।।



‘राज’ इतना जान गया हूँ,

मेरे बस में कुछ नहीं,
मेरे सुख दुःख का पिटारा,
आपके हाथों में है,
मेरी क़िस्मत का सितारा,
आपके हाथों में है।।



मेरी किस्मत का सितारा,

आपके हाथों में है,
आपके हाथों में है,
आपके हाथों में है,
मेरी क़िस्मत का सितारा,
आपके हाथों में है।।

Vocals & Lyrics – Raj Pareek


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे