मेरी अखियों के सामने ही रहना भजन लिरिक्स

मेरी अखियों के,
सामने ही रहना,
शेरोवाली जगदम्बे।।



हम तो है चाकर मैया,

तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया,
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



विनती हमारी भी अब,

करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी,
चरणों से हमको कभी,
करना ना दूर माँ,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



मुझे जान के अपना ही बालक,

सब भूल तू मेरी भुला देना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा लेना,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



तुम हो शिव जी की शक्ति,

मैया शेरोवाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे,
मैया तुम हो काली,
बन के अमृत की,
बन के अमृत की,
धार सदा बहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



तेरे बालक को कभी,

माँ सबर आए,
जहाँ देखूं मैं तू ही तू,
नज़र आये,
मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



दे दो ‘शर्मा’ को भक्ति का,

दान मैया जी,
‘लख्खा’ गाता रहे तेरा,
गुणगान मैया जी,
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



मेरी अखियों के,

सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं तो जागरण रखायो माजीसा रे नाम को भजन लिरिक्स

मैं तो जागरण रखायो माजीसा रे नाम को भजन लिरिक्स

मैं तो जागरण रखायो, माजीसा रे नाम को, आई शुभ घड़ी आई, म्हारे आंगणिये रे माय, थे तो आओ नी पधारो, म्हारे आंगणिये रे माय, आई शुभ घड़ी आई, म्हारे…

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने कोटन कोट प्रणाम लिरिक्स

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने कोटन कोट प्रणाम भजन लिरिक्स

बजरंग बाला ने पवन के लाला ने, कोटन कोट प्रणाम।। तर्ज – हम तुम चोरी से बंधे एक बजरंग बाला ने पवन के लाला ने, कोटन कोट प्रणाम, भिखारी तेरे…

अम्बे रानी ने अपना समझ कर मुझे भजन लिरिक्स

अम्बे रानी ने अपना समझ कर मुझे भजन लिरिक्स

अम्बे रानी ने, अपना समझ कर मुझे, अपने दर पे बुलाया, मजा आ गया, शेरा वाली ने, अपना समझ कर मुझे, अपने दर पे बुलाया, मजा आ गया, विघ्नहर्ता विनायक…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे