मेरे श्याम का,
मेरे घनश्याम का,
जन्मदिन आया है,
बाबा श्याम का हो,
खाटु वाले का,
हो लीले वाले का,
ये जन्मउत्सव है,
श्याम मतवाले का हो।।
तर्ज – ओ मेरे ढोलना।
आया शुभ दिन आया है,
लाया खुशियाँ लाया है..हो,
श्याम प्रेमियों को बुलायेंगे,
जन्मदिन मिलकर मनाएंगे,
मिली सौगात है,
वाह क्या बात है,
गूंजे जयकारा मेरे श्याम का,
मेरें श्याम का,
मेरे घनश्याम का।।
हेप्पी बर्थ डे टू यू साँवरे,
झूमे नाचे हम होके बावरे..हो,
उत्सव मनाये तेरा धूमधाम से,
आ जाओ बाबा खाटुधाम से,
निहारूँ एक नजर,
तुझको मैं ‘दिलबर’,
आओ दीदार करे,
हो बाबा श्याम का,
मेरें श्याम का,
मेरे घनश्याम का।।
मेरें श्याम का,
मेरे घनश्याम का,
जन्मदिन आया है,
बाबा श्याम का हो,
खाटु वाले का,
हो लीले वाले का,
ये जन्मउत्सव है,
श्याम मतवाले का हो।।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
9907023365