मेरे सांवरे तुम कहाँ छुप गए हो भजन लिरिक्स

मेरे सांवरे तुम,
कहाँ छुप गए हो,
सामने तो आओ,
दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन,
कहाँ खो गए हो,
सामने तो आओ,
यूँ ना सताओ।।

तर्ज – हमें और जीने की।



तुमको पुकारे ये,

बालक तुम्हारा,
मेरी जिंदगी का,
तुम्ही हो सहारा,
कर दो कृपा श्याम,
मुझ पर भी आके,
तूफा मे नैया,
फस गई है जाके,
ना आंखों से ओझल,
हो कर रुलाओ,
सामने तो आओ,
दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन,
कहाँ खो गए हो,
सामने तो आओ,
यूँ ना सताओ।।



नरसी और सुदामा को,

श्याम तुमने तारा,
मीरा की भक्ति को,
तुमने स्वीकारा,
शरण खड़ा मैं श्याम,
कब से हूँ आके,
सेवा में अपनी,
मुझको लगा ले,
‘विशाल’ मेरे मोहन,
तुम बन जाओ,
सामने तो आओ,
दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन,
कहाँ खो गए हो,
सामने तो आओ,
यूँ ना सताओ।।



मेरे सांवरे तुम,

कहाँ छुप गए हो,
सामने तो आओ,
दरश दिखाओ,
दीवाना बना कर मोहन,
कहाँ खो गए हो,
सामने तो आओ,
यूँ ना सताओ।।

गीतकार और गायक – विशाल जोशी।
फोन – 7000839796
श्री श्याम कीर्तन के लिए सम्पर्क करें।
छ्यांकन और निर्देशन – श्री कैलाश तारानी जी।
श्री कृष्ण छवि – कु मेघा जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भोलेनाथ है वो मेरे भोलेनाथ हैं भजन लिरिक्स

भोलेनाथ है वो मेरे भोलेनाथ हैं भजन लिरिक्स

हर इक डगर पे हरपल, जो मेरे साथ हैं, भोलेनाथ है वो मेरे, भोलेनाथ हैं, देवों के देव हैं वो, नाथों के नाथ हैं, भोलेनाथ हैं वो मेरे, भोलेनाथ हैं।।…

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल भजन लिरिक्स

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल भजन लिरिक्स

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल, ले के अवतार आना गज़ब हो गया, त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी, त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर…

मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर तुम ना होते

मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर तुम ना होते

मेरी इस ज़माने में, हस्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते, किनारे पे मेरी, कश्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे