मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम,
तेरा नाम पुकारूँ सुबह शाम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।

तर्ज – वादा ना तोड़।



नैया हमारी पार तूने उतारी,

हारे का सहारा तू ही तीन बाणधारी,
बाबा तू ही बनाये बिगड़े काम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।



जीवन की दौड़ से जब मन थक जाता,

दुनिया में अपना केवल तू नज़र आता,
बाबा दर पे तेरे आराम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।



जब तक सांस मुझको खाटू बुलाना,

खाटू में बुलाके अपने पास बिठाना,
बाबा खाटू में मेरे चारों धाम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।



मेरे सांवरे मेरे खाटू श्याम,

तेरा नाम पुकारूँ सुबह शाम,
मेरे साँवरे मेरे खाटू श्याम।।

Singer – Priya Gupta


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू भजन लिरिक्स

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू भजन लिरिक्स

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये, रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ साँवरे।। सबके पास तो काम…

जबसे मिली है सांवरे तेरी ये नौकरी भजन लिरिक्स

जबसे मिली है सांवरे तेरी ये नौकरी भजन लिरिक्स

जबसे मिली है सांवरे, तेरी ये नौकरी, आदत सी बन गई मेरी, तेरी ये चाकरी, जबसे मिली है साँवरे।। तर्ज – मिलती है जिंदगी में। हर सुबह तेरे नाम से,…

मेरा जीवन हुआ गुलशन तुम्हारा नाम लेने से लिरिक्स

मेरा जीवन हुआ गुलशन तुम्हारा नाम लेने से लिरिक्स

मेरा जीवन हुआ गुलशन, तुम्हारा नाम लेने से, हुई आसान हर उलझन, तुम्हारा नाम लेने से, मेंरा जीवन हुआ गुलशन, तुम्हारा नाम लेने से।। तर्ज – जगत के रंग क्या।…

हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं आया हूं इस बार भजन

हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं आया हूं इस बार भजन

हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं, आया हूं इस बार, सुन लेना तू पुकार, सुन लेना तू पुकार।। तर्ज – नफरत की दुनिया को छोड़के। मुझे दर्शन दे देना, शरण में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे