मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा लिरिक्स

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में,
ना तोलो तो अच्छा होगा,
मेरे सिर पे गगरिया पापों की,
ना खोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।

तर्ज – अब सौंप दिया।



कितने वादें करके भगवन,

पाया तुमसे मानव का तन,
मैंने वो निभाए है की नहीं,
ना बोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।



मेरे पापों मेरे पुण्यों का,

अच्छे या बुरे सब कर्मो का,
है तेरे पास हिसाब मगर,
ना जोड़ो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।



ना सेवा की ना पूजा की,

फिर भी तुमसे है आस लगी,
‘सोनू’ ये झूठा भरम सही,
ना तोड़ो तो अच्छा होगा,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।



मेरे गुण अवगुण को पलड़े में,

ना तोलो तो अच्छा होगा,
मेरे सिर पे गगरिया पापों की,
ना खोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बैठ्यो सज के रे बाबो बैठ्यो सज के भजन लिरिक्स

बैठ्यो सज के रे बाबो बैठ्यो सज के भजन लिरिक्स

बैठ्यो सज के, रे बाबो बैठ्यों सज के, फागण को आयो मेलो, श्याम म्हारो बैठ्यों सज के।। तर्ज – पल्लो लटके। रंग बिरंगा बागा पहने, गजब फुलां रो हार, शीश…

मेरे कान्हा का जन्मदिन आया कि खुशियां मनाएंगे लिरिक्स

मेरे कान्हा का जन्मदिन आया कि खुशियां मनाएंगे लिरिक्स

मेरे कान्हा का जन्मदिन आया, कि खुशियां मनाएंगे, झूमेंगे सब नाचेंगे, और मिलके सभी हम आज़, धमाल मचाएंगे।। तर्ज – मेरी लगी श्याम संग। बृज मण्डल में धूम मची है,…

फागणियो आयो जी चालो जी चाला खाटू जी लिरिक्स

फागणियो आयो जी चालो जी चाला खाटू जी लिरिक्स

फागणियो आयो जी, चालो जी चाला खाटू जी, फागणियों आयो है जी, रंगीलो महीनो है जी, चालो जी चाला खाटू जी, फागणियों आयो जी, चालो जी चाला खाटू जी।bd। तर्ज…

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन लिरिक्स

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन लिरिक्स

तुमसे जुड़ा जो नाता, दिल को करार आया, तेरा जो प्यार पाया, तुमसे जुडा जो नाता।bd। सांवरे सलोने मेरे श्याम, हारे के सहारे बाबा श्याम। तर्ज – ओ नन्हे से…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे