मेरे गुण अवगुण को पलड़े में,
ना तोलो तो अच्छा होगा,
मेरे सिर पे गगरिया पापों की,
ना खोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।
कितने वादें करके भगवन,
पाया तुमसे मानव का तन,
मैंने वो निभाए है की नहीं,
ना बोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।
मेरे पापों मेरे पुण्यों का,
अच्छे या बुरे सब कर्मो का,
है तेरे पास हिसाब मगर,
ना जोड़ो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।
ना सेवा की ना पूजा की,
फिर भी तुमसे है आस लगी,
‘सोनू’ ये झूठा भरम सही,
ना तोड़ो तो अच्छा होगा,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।
मेरे गुण अवगुण को पलड़े में,
ना तोलो तो अच्छा होगा,
मेरे सिर पे गगरिया पापों की,
ना खोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar
 
			








 
 
बहुत ही बढ़िया शानदार
अति सुंदर भजन