मेरे गिरधर गोपाला मैं तेरी तू मेरा लिरिक्स

मेरे गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा,
धूल हूँ तेरे चरणों की मैं,
देना ना ठुकरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।bd।



तुझ बिन मोहन,

किसको रिझाऊं,
छोड़ तेरा दर,
किस दर जाऊं,
आँखों में मेरी,
बस जा रे प्रीतम,
बनके तू कजरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।bd।



तुम संग लागि,

प्रीत सांवरिया,
ढूंढे तुझको,
मेरी नजरिया,
दर्श के प्यासे,
नैनो को मोहन,
आकर दर्श दिखा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।bd।



आ तोहे मैं,

दिल में बिठा लूँ,
मूंद के पलकें,
तुमको छिपा लूँ,
आँखों में मेरी,
बस जा रे प्रीतम,
बनके तू कजरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।bd।



काहे को अब,

देर लगाई,
आ जाओ मेरे,
बांके कन्हाई,
दर्श की प्यासी,
मीरा को मोहन,
और ना अब तरसा,
Bhajan Diary Lyrics,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।bd।



मेरे गिरधर गोपाला,

मैं तेरी तू मेरा,
धूल हूँ तेरे चरणों की मैं,
देना ना ठुकरा,
गिरधर गोपाला,
मैं तेरी तू मेरा।bd।

स्वर – दीक्षा शर्मा जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन लिरिक्स

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना भजन लिरिक्स

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना, मरते दम तक सेवा में लगाये रखना, इतनी किरपा सांवरे।। मैं तेरा तू मेरा बाबा, मैं राजी तू राजी, तेरे नाम पे लिख दी मैंने,…

तू माने या ना माने मेरे कान्हा दिल तेरे बिना नइयो लगदा

तू माने या ना माने मेरे कान्हा दिल तेरे बिना नइयो लगदा

तू माने या ना माने मेरे कान्हा, दिल तेरे बिना नइयो लगदा, तुझे छोड़ के कहीं नइयो जाना, दिल तेरे बिना नइयो लगदा, तू माने या ना माने मेरे कान्हा,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे