मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने भजन लिरिक्स

मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

तेरा मेरा साथ है जैसे,
रुप के संग में रंग है,
डोर मेरी तेरे हाथों में,
दास तेरी ये पतंग है,
जब भी दुनिया ने सताया है,
नज़रों से अपनी गिराया है,
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने।।

तर्ज – मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।



पकड़ा जो दामन श्याम धणी का,

भव से पार उतर गया,
दिल से उन्हें पुकारूंगा,
वो साथ ना छोड़ेंगे मेरा,
मुझे किसी ने ना अपनाया है,
बस तूने साथ निभाया है,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने।।



सरकारें हैं झूठी सभी पर,

सच्ची तेरी सरकार है,
तेरी मर्ज़ी के ना बिना,
कुछ भी ना मुझे दरकार है,
अपना है कौन पराया है,
ये मेरी समझ ना आया है,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने।।



मैं हूँ धूल तेरे चरणों की,

चरण तुम्हारे महान हैं,
भक्तों के भक्ति के प्रभु जी,
आप श्याम पहचान हैं,
‘हमराही’ को अपनाया है,
‘नीरज’ के दिल में समाया है,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने।।



तेरा मेरा साथ है जैसे,

रुप के संग में रंग है,
डोर मेरी तेरे हाथों में,
दास तेरी ये पतंग है,
जब भी दुनिया ने सताया है,
नज़रों से अपनी गिराया है,
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने,
मेरा श्याम आ जाता मुझें थामने।।

Singer – Neeraj Nirala Yadav


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे