माता तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे भजन लिरिक्स

मेरी मैया, मैया,
मेरी मात रे,
माता तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।

तर्ज – आजा तुझको पुकारे मेरे।



बैठे है दर पे आके,

आशा पुगा दो, आशा पुगा दो,
प्यासे है नैना इन्हे,
दर्शन करा दो, दर्शन करा दो,
ले लो खबरिया प्यासी नजरिया,
होकर शेर सवार रे,
माता तुझको चढ़ाए चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।



कर के दया तूने,

ध्यानु को तारा, ध्यानु को तारा,
इस बेसहारा ने,
तुझको पुकारा, तुझको पुकारा,
तू ही नैया तू ही खिवैया,
बेडा लगा दे पार माँ,
माता तुझको चढ़ाए चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।



भेंटे गाए ‘कन्हैया’ माँ तेरा,

‘कन्हैया’ माँ तेरा,
सरस्वती माँ का,
लेके सहारा, लेके सहारा,
हाथों अपने विणा सधाए,
आ जाओ इक बार रे,
माता तुझको चढ़ाए चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।



माता तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,

चोला लाल रे, ओ मेरी मैया,
मेरी मात रे,
आजा तुझको चढ़ाऊँ चोला लाल रे,
चोला लाल रे, ओ मेरी मैया।।

Singer : Chetna Ji, Kanhiya Ji,


पिछला लेखतुम्हारी याद आती है बताओ क्या करें मोहन भजन लिरिक्स
अगला लेखबड़ी वरदानी है मेरी अम्बे माँ भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें