मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
मत प्रेम करों इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।।
तर्ज – दिल लूटने वाले।
भैया बहना सब मतलब के,
कोई ना साथ निभाएगा,
जब वक्त पड़ेगा ओ भैया,
कोई ना साथ में जाएगा,
मत प्रेम करों इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।।
यह महल दुमहला छोड़ो तुम,
मरघट की अब तुम याद करों,
जब आग लगेगी इस तन में,
सब खाक राख हो जाएगी,
मत प्रेम करों इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।।
जब तक है तन में सांस तेरे,
तब तक सब तेरा तेरा है,
जब उड़ गया पंछी रह गई काया,
फिर कुछ ना यहाँ तेरा है,
मत प्रेम करों इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।।
मत प्रेम करो इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
एक दिन तो दगा दे जाएगी,
मत प्रेम करों इस काया से,
एक दिन तो दगा दे जाएगी।।
Singer – Khushbu Tiwari Kt
Upload – Hariom Dangi
9977935383








