मत घबरा नादान श्याम तेरा आएगा भजन लिरिक्स

मत घबरा नादान श्याम तेरा आएगा भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनसंजय मित्तल भजन

मत घबरा नादान,
श्याम तेरा आएगा,
आएगा वो आएगा,
आएगा वो आएगा,
हो लीले पे सवार,
श्याम तेरा आएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



जब भी पुकारा वो,

दौड़ा आया,
भक्तों का दुःख,
पल में मिटाया,
ये निश्चय कर जान,
कष्ट तेरा टल जाएगा,
जाएगा टल जाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



ये दुनिया है,

गोरख धंधा,
मत होवे माया में अँधा,
सोच समझ अज्ञान,
फेर पछताएगा,
पछताएगा तू पछताएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



साचे मन से,

जो कोई ध्यावे,
मन इच्छा फल,
तुरत ही पावे,
निश्चय हो कल्याण,
अमर पद पाएगा,
पाएगा तू पाएगा,
निश्चय हो कल्याण
अमर पद पाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



सब भक्तों की,

अटकी नैया,
थाने उडी के,
आजा कन्हैया,
म्हाने यो विशवास
तू पार लगाएगा,
पार लगाए तू पार लगाए,
म्हाने यो विशवास
तू पार लगाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



मत घबरा नादान,

श्याम तेरा आएगा,
आएगा वो आएगा,
आएगा वो आएगा,
हो लीले पे सवार,
श्याम तेरा आएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

Singer : Sanjay Mittal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे