मरूधर धरती में गांव पिंपासर जम्भेश्वर भजन

मरूधर धरती में गांव पिंपासर,
आया श्री नंदकुमार,
लोहट जी रे आंगणिये।।



आबे रे आड़गीयो छायी रे बादलीयां,

बादलीयां में चमके गेरी बीज,
लोहट जी रै आंगणिये।।



झिरमिर झिरमिर मेवला बरसे,

बरसे म्हारे पिंपासर रे खेत,
लोहट जी रे आंगणिये।।



उतर दिशा सुं उमड़ी बादलियां,

मोटुड़ी छांट्यां रो बरसे मेव,
लोहट जी रे आंगणिये।।



मोर बोल रै पपैया बोले,

कोयलियां करे किलोल,
लोहट जी रे आंगणिये।।



रवि सोढ़ा जम्भैश्वर मनावै,

निवण करै बारम्बार,
सगला मिल भगतां ने।।



मरूधर धरती में गांव पिंपासर,

आया श्री नंदकुमार,
लोहट जी रे आंगणिये।।

गायक – साखी सम्राट रवि सोढ़ा।
जैसलां जोधपुर। 7727991652


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गाड़ी जावे गुरु जी रे देश कोई नर चालो रे भजन लिरिक्स

गाड़ी जावे गुरु जी रे देश कोई नर चालो रे भजन लिरिक्स

गाड़ी जावे गुरु जी रे देश, कोई नर चालो रे।। सत्संग गाड़ी बड़ी जबर है, रिसि मुनियो को नही खबर है, मिलती सबको हमेश, कोई नर चालो रे। गाड़ी जावे…

सतजुगा रा बेटा श्रवण ऐडा तो हुआ भजन लिरिक्स

सतजुगा रा बेटा श्रवण ऐडा तो हुआ भजन लिरिक्स

सतजुगा रा बेटा श्रवण, ऐडा तो हुआ रे संतों। दोहा – सतजुग सामी आवतो, ओर कलजुग माँ री थाप, अरे बेटा ऊबा सामी बोले, देख खड़ा ये बाप। सतजुगा रा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे