मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी मे ना रोल रे भजन लिरिक्स

मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी मे ना रोल रे भजन लिरिक्स
साईं बाबा भजन

मनुष जनम अनमोल रे,
मिट्टी मे ना रोल रे,

अब जो मिला है फ़िर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नही रे॥॥

ॐ साई नमो नमह,
श्री साई नमो नमह ॥॥



तु सत्संग मे आया कर,
गीत प्रभु के गाया कर,

साँझ सवेरे बेठ के बन्दे,
गीत प्रभु के गाया कर,

नही लगता कुछ मोल रे,
मिट्टी मे ना रोल रे,

अब जो मिला है फ़िर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नही रे॥॥



तु है बूद बूद पानी का,
मत कर जोर जवानी का,

समझ समझ के क़दम रखो,
पता नही ज़िन्दगानी का,

सबसे मीठा बोल रे,
मिट्टी मे ना रोल रे,

अब जो मिला है फ़िर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नही रे॥॥



मतलब का संसार है,
इसका क्या ऐतबार है,

सम्भल सम्भल के क़दम रखो,
फुल नही अंगार है,

मन की आँखे खोल रे,
मिट्टी मे ना रोल रे,

अब जो मिला है फ़िर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नही रे॥॥



मनुष जनम अनमोल रे,
मिट्टी मे ना रोल रे,

अब जो मिला है फ़िर ना मिलेगा,
कभी नही कभी नही रे॥॥

ॐ साई नमो नमह श्री साई नमो नमह ॥॥


6 thoughts on “मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी मे ना रोल रे भजन लिरिक्स

    1. Hi Khush,
      Thanks for visiting bhajandiary.
      I found that a number of websites stealing my content thant’s why I do not allow any body to copy the text from bhajandiary.com.
      I apologize that you also can’t copy anything from here, still If you need a particular lyrics I can send it to you.
      Keep visiting, have a great day.
      -Shekhar M.
      http://www.bhajandiary.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे