मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश भजन लिरिक्स

मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश भजन लिरिक्स

मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
मैं मनावा, मैं मनावा,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।



किस लाड़ली ने तोहे,

जनम है दीन्हा,
किसने दियो उपदेश,
ओ लाला,
किसने दियो उपदेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।



मात गौरा ने लाला,

जनम है दीन्हा,
दियो उपदेश महेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।



चन्दन चौकी पे,

आन विराजो,
काटो सभी कलेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।



गणपति सिमरा,

नवनिधि पावे,
कट जाए सभी कलेश,
ओ लाला,
कट जाए सभी कलेश,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।



मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश,

मैं मनावा, मैं मनावा,
मै मनावा तेरा लाड़ला गणेश,
जिसके सुमिरण से जग वालों,
कट जाए सभी कलेश,
मैं मनावा तेरा लाड़ला गणेश।।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे