मैं क्या जानूँ मेरे रघुराई भजन लिरिक्स

मैं क्या जानूँ मेरे रघुराई भजन लिरिक्स
राम भजन

मैं क्या जानूँ मेरे रघुराई,
तू जाने मेरी किसमें भलाई,
सहारा तेरा रे ओ साई।।



सारे जगत को देने वाले,

मैं क्या तुझको भेंट चढ़ाऊँ,
जिसकी सांस से आये खुशबू,
मैं क्या उसको फूल चढ़ाऊँ,
अपरम्पार है तेरी लीला,
कोई न जाने पार,
सहारा तेरा रे ओ साई।।



तू वो पारस जिसको छूकर,

लोहा भी सोना हो जाए,
तेरी शरण में जो आए,
वो पापी पावन हो जाए,
बीच भंवर में नैया मेरी,
अब तो लगाओ पार,
सहारा तेरा रे ओ साई।।



तेरे दर पर आकर प्रभुजी,

भटके मन को चैन मिले,
दरश अगर तेरा ना हो तो,
मन मेरा बैचेन रहे,
दरश दिखा के प्रभुजी मुझ पर,
करदो यह उपकार,
सहारा तेरा रे ओ साई।।



मैं क्या जानूँ मेरे रघुराई,

तू जाने मेरी किसमें भलाई,
सहारा तेरा रे ओ साई।।

Singer – Pratap Rao
Upload By – Keshav


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे