मैं खाटू में आऊँ बाबा,
सातों जनम,
सातों जनम बाबा,
जन्मों जनम।।
तर्ज – बहुत प्यार करते है।
खाटू की गलियां,
मेरे मन को भाए,
तेरे दर्शन से बाबा,
दिल चैन पाए,
दर्शन पाऊं बाबा,
जब तक है दम,
मैं खाटू में आऊं बाबा,
सातों जनम।।
श्याम नाम की,
महिमा है भारी,
तुमने ही मेरी सारी,
विपदा है टाली,
करना कृपा तुम बाबा,
यूं ही हरदम,
मैं खाटू में आऊं बाबा,
सातों जनम।।
तुमसे ही मेरी बाबा,
लगन लगी है,
तेरे नाम की दिल में,
ज्योति जली है,
पल पल पुकारूँ बाबा,
जय श्री श्याम,
मैं खाटू में आऊं बाबा,
सातों जनम।।
मैं खाटू में आऊँ बाबा,
सातों जनम,
सातों जनम बाबा,
जन्मों जनम।।
Singer / Upload – Brajbihari Sharma
7999192027








