मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी भजन लिरिक्स

मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी।।



मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला,

वो है पारस महादेव भोला,
मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला,
वो है पारस महादेव भोला,
चरण छु कर मैं कुंदन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी।।



नही मिलते है अनुरागियों को,

शिव तो मिलते है बैरागियो को,
नही मिलते है अनुरागियों को,
शिव तो मिलते है बैरागियो को,
मैं भी उनकी बैरगान बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मै तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी।।



करके जी जान से उसकी भक्ति,

शिव से माँगूंगी नारी की मुक्ति,
करके जी जान से उसकी भक्ति,
शिव से माँगूंगी नारी की मुक्ति,
नारी जाती का दर्पण बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मै तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी।।



मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,

अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मै तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नंदी की करके सवारी डमरू वाला रे भजन लिरिक्स

नंदी की करके सवारी डमरू वाला भजन लिरिक्स

नंदी की करके सवारी, डमरू वाला रे, है गले में लिपटा नाग, भुजंगा काला रे, है गले में लिपटा नाग, भुजंगा काला रे।। तर्ज – सपने में रात में आया।…

गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा भजन लिरिक्स

गौरा ढूंढ रही किसी ने मेरा भोला देखा भजन लिरिक्स

गौरा ढूंढ रही, किसी ने मेरा भोला देखा, भोला देखा मेरा भोला देखा, भोला देखा मेरा भोला देखा, गौरा ढूँढ रहीं, किसी ने मेरा भोला देखा।। तर्ज – राधा ढूंढ…

खेले मसाने में होरी दिगम्बर भजन लिरिक्स

खेले मसाने में होरी दिगम्बर भजन लिरिक्स

खेले मसाने में होरी, दिगम्बर, खेले मसानें में होरी, भूत पिशाच बटोरी, दिगम्बर, खेले मसानें में होरी।। गोप ना गोपी श्याम ना राधा, ना कोई रोक ना कौनो बाधा, ना…

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे भजन लिरिक्स

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे भजन लिरिक्स

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे, थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम, जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु, जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु, वैसे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी भजन लिरिक्स”

    • Jay Shri Krishna, Please Download “Bhajan Diary” From Play Store to watch all this bhajan’s lyrics offline in your mobile.

      Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे