महिमा है ओमकार की भाई साधो कुछ संत कहता रे पुकार

महिमा है ओमकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



अब अवधिया में ॐ कह तो,

अपरं वाणी चार वेद में,
ॐ सब सीवरों प्राणी,
अनहद में ॐ है,
सब धातु में ॐ,
सब धातु क्या अर्थ है,
जाने कोई जाननहार,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



अंत अकेला जाय ॐ का,

सकल पसारा बीज रूप से,
ॐ बरसता सत्संग सारा,
जल थल में ॐ है,
जा देखु वहां ॐ,
ॐ में सब होत है,
जल पान फल फूल,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



त्रिकुटी में ॐ ॐ में,

अनहद वाणी,
अनहद में है,
जोत जोत में ब्रह्म पहचानी,
मन के लिए चाहत है,
प्रेम पदारथ जान,
अवध बणिया साधु आवे,
पावे पद निर्वाण,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



वेदों के अनुसार ॐ की,

महिमा गाई किया सिमरन,
ॐ अंत मे मुगति पाई,
राम भारती सिमरत मिलिया,
ओमनाम आधार,
रामभारती संता सुणरे,
गाया थारा वेद पुराण,
महिमा है ॐकार की,
भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।



महिमा है ओमकार की,

भाई साधो,
कुछ संत कहता रे पुकार।।

गायक / प्रेषक – पंडित श्यामनिवास जी।
9983121148


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मात मोतियों वाली विराजे जसोल गढ़ रे माय लिरिक्स

मात मोतियों वाली विराजे जसोल गढ़ रे माय लिरिक्स

मात मोतियों वाली विराजे, जसोल गढ़ रे माय, छतर वाली छाया राखजो, आयो थारे द्वार।। ऊचो थारो बणयो देवरो, भली भटियाणी माय, सुनमुख रिजो म्हारी मावङी, धरियो सिर पर हाथ,…

शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश भजन लिरिक्स

शिव पारवती के गोदी में खेले गणेश भजन लिरिक्स

शिव पारवती के, गोदी में खेले गणेश। श्लोक – वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा। शिव पारवती के, गोदी में खेले गणेश, गोदी में खेले गणेश,…

पहला नाम तुम्हारा शिमरू रिद्धि शिद्धि दे दो गुणकारी

पहला नाम तुम्हारा शिमरू रिद्धि शिद्धि दे दो गुणकारी

पहला नाम तुम्हारा शिमरू, रिद्धि शिद्धि दे दो गुणकारी, भक्तो के काज भोप में दलिया, पहलाद उबरियो क्षीण माई, ऐडा ऐडा वचन संभालो म्हारा दाता, हरदम वातो ही थारी ,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे