मगन हो करके शिव शंकर मधुर डमरू बजाते है लिरिक्स

मगन हो करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है,
ये जब मस्ती में आते है,
तभी डमरू बजाते है,
ये जब डमरू बजाते है,
सकल श्रष्टि नचाते है,
कभी नटराज बनकर के,
भोले डमरू बजाते है,
मगन हों करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है।।



सती ने प्राण जब त्यागे,

दक्ष के यज्ञ में जाकर,
वियोगी हो गए भोले,
सती की ये ख़बर पाकर,
रौद्र डमरू बजाकर शिव,
महा तांडव मचाते है,
मगन हों करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है।।



बजाया एक दिन डमरू,

हिमाचल राजा के दर पर,
मेरे भोले बने दूल्हा,
चले नंदी पे जब चढ़कर,
वहां डमरू की तानो पर,
ये भूतो को नचाते है,
मगन हों करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है।।



बजाया एक दिन डमरू,

श्री दशरथ जी के द्वारे पर,
राम के दरश की इच्छा,
लिए पहुंचे वहां शंकर,
वहां डमरू बजाकर शिव,
ये हनुमत को नचाते है,
मगन हों करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है।।



धरे शिव रूप जोगी का,

नन्द द्वारे पर जब आए,
यशोदा माँ ने कान्हा के,
नहीं जब दर्श करवाए,
बजाकर शिव वहां डमरू,
कन्हैया को रिझाते है,
मगन हों करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है।।



मगन हो करके शिव शंकर,

मधुर डमरू बजाते है,
ये जब मस्ती में आते है,
तभी डमरू बजाते है,
ये जब डमरू बजाते है,
सकल श्रष्टि नचाते है,
कभी नटराज बनकर के,
भोले डमरू बजाते है,
मगन हों करके शिव शंकर,
मधुर डमरू बजाते है।।

स्वर – कनिष्का।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दूल्हा बन आये त्रिपुरारी रे शिव भजन लिरिक्स

दूल्हा बन आये त्रिपुरारी रे शिव भजन लिरिक्स

दूल्हा बन आये त्रिपुरारी रे, त्रिपुरारी, होके बैल पे सवार, पहने सरपो के हार, लागे सुंदर छबि प्यारी रे, त्रिपुरारी।। गंगा को प्रभु जी शीश में धारे, कानों पे सर्पों…

महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है भजन लिरिक्स

महाकाल की कृपा से संसार चल रहा है भजन लिरिक्स

महाकाल की कृपा से, संसार चल रहा है। दोहा – महाकाल की मोहब्बत का, असर देख रहा हूँ, जन्नत ये तेरा लगता है शहर, देख रहा हूँ, मेरे महाकाल बाबा,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “मगन हो करके शिव शंकर मधुर डमरू बजाते है लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे