माँ अंजनी के राज दुलारे श्री राम के काज सँवारे लिरिक्स

माँ अंजनी के राज दुलारे,
श्री राम के काज सँवारे,
चरणों में तेरे वंदन,
चरणों में तेरे वंदन,
माँ अंजनी के राज दुलारें।।

तर्ज – चाहूंगा मे तूझे साँझ सवेरे।



बचपन में सूरज को,

मुख में तूने छिपाया था,
घबरा कर इंद्र ने तुम पर,
वज्र चलाया था,
भूले….. तुम अपनी याददाश्त,
चरणों में तेरे वंदन,
चरणों में तेरे वंदन,
माँ अंजनी के राज दुलारें।।



साधु रूप धर रावण ने जब,

सीता माँ का हरण किया,
पता लगा कर सीता माँ को,
श्रीराम का हाल कहा,
लंका….. को जला के आगये,
चरणों में तेरे वंदन,
चरणों में तेरे वंदन,
माँ अंजनी के राज दुलारें।।



बाण लगा जब लक्ष्मण को,

संजीवनी बूटी लाने गए,
समझें नहीं बूटी को,
पूरा पर्वत ले आये,
श्रीराम…. श्रीराम भक्त हनुमान सुनो,
चरणों में तेरे वंदन,
चरणों में तेरे वंदन,
माँ अंजनी के राज दुलारें।।



भक्त तेरे द्वार खड़े,

सबके संकट हर लेना,
‘विशाल’ की अर्जी यही बाबा,
सब की सुध लेना,
गाता…. गाता रहु गुणगान तेरा,
चरणों में तेरे वंदन,
चरणों में तेरे वंदन,
माँ अंजनी के राज दुलारें।।



माँ अंजनी के राज दुलारे,

श्री राम के काज सँवारे,
चरणों में तेरे वंदन,
चरणों में तेरे वंदन,
माँ अंजनी के राज दुलारें।।

Upload By – Vishal Nathawat
9303395165

Video Not available


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे हनुमान तुझे प्रणाम भजन लिरिक्स

मेरे हनुमान तुझे प्रणाम भजन लिरिक्स

मेरे हनुमान तुझे प्रणाम, (तर्ज :- मेरे महबूब तुझे …फि॰ बगावत) मेरे हनुमान तुझे प्रणाम, भक्तोँ का तू सहाई बिगड़े बनाये काम, मेरे बजरंग तुझे प्रणाम॥ तेरा जलवा खूब ओ तेरी…

है राम का आज्ञाकारी है शंकर का अवतारी भजन लिरिक्स

है राम का आज्ञाकारी है शंकर का अवतारी भजन लिरिक्स

है राम का आज्ञाकारी, है शंकर का अवतारी, म्हारे सिर पे हाथ फिराओ, मैं शरण पड्या हाँ थारी, म्हाने पल पल पल पल, थारी याद सतावे है, हे वीर बलि…

चले पवन की चाल मेरा बजरंगबली भजन लिरिक्स

चले पवन की चाल मेरा बजरंगबली भजन लिरिक्स

लाल लंगोटा हाथ में सोटा, चले पवन की चाल, मेरा बजरंगबली।। माँ अंजनी का प्यारा है, राम भगत मतवाला है, राम भजन में मस्त रहे, भक्तो का रखवाला है भूत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे