हनुमान भजन

माँ अंजनी का प्यारा लाल घोटा हाथ लंगोटा लाल लिरिक्स

1 min read

माँ अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल,
जो भी ध्यान लगाए दिल से,
जो भी ध्यान लगाए दिल से,
देता है संकट को टाल,
मां अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल।।



भोले का अवतार है बजरंग,

वीरों का सरदार है बजरंग,
भक्तों के खातिर दौड़ा आए,
भक्तों के खातिर दौड़ा आए,
और दुष्टों का ये है काल,
मां अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल।।



श्री राम की आज्ञा पाकर,

ललकारे ये लंका जाकर,
अक्षय को मारे पटक पटक कर,
अक्षय को मारे पटक पटक कर,
रूप धरा कैसा विकराल,
मां अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल।।



जब अहिरावण ने छल करके,

लाया राम लखन को हर के,
रूप देवी का पहुँचे धर के,
रूप देवी का पहुँचे धर के,
पंचमुखी हनुमत पाताल,
मां अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल।।



अद्भुत माया है हनुमत की,

रेखा बदले ये किस्मत की,
‘लख्खा’ बात बताए सच्ची,
‘लख्खा’ बात बताए सच्ची,
ध्यान लगा ले ओ ‘राजपाल’,
मां अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल।।



माँ अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल,
जो भी ध्यान लगाए दिल से,
जो भी ध्यान लगाए दिल से,
देता है संकट को टाल,
मां अंजनी का प्यारा लाल,
घोटा हाथ लंगोटा लाल।।

स्वर – लखबीर सिंह लख्खा जी।


Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment