चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में भजन लिरिक्स

चरणों में बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघुवर के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



श्री राम की आँख के तारे,

माँ अंजनी के लाल दुलारे,
देते सभी को वरदान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



लंका जाए सिया सुधि लाए,

अभिमानी का मान घटाए,
देते सभी को सम्मान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



‘तेजू’ ध्यान धरो बलवीरा,

संकट मोचन अति रनधीरा,
करते तुम्हारा ध्यान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।



चरणों मे बैठे हनुमान,

राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघुवर के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।

Singers: Baby Khushboo, Tejandra


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है भजन लिरिक्स

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है, नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है, सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है।। तुझे समझ के बल वीरा एक विनती…

जय बजरंगी राम के संगी दीनन पर उपकार करो लिरिक्स

जय बजरंगी राम के संगी दीनन पर उपकार करो लिरिक्स

जय बजरंगी राम के संगी, दीनन पर उपकार करो, जो शरणागत है प्रभु तेरी, उनका बेड़ा पार करो।। तर्ज – नाम है तेरा तारणहारा। तुमने सारे उनके कारज, जिनने तुमको…

भरी सभा में नाचण लाग्या हनुमान जी भजन लिरिक्स

भरी सभा में नाचण लाग्या हनुमान जी भजन लिरिक्स

भरी सभा में नाचण लाग्या, महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या, गले लगा लो मेरे राम, बजंरगी लाल लाल हो गया।। मैया जो मस्तक पे लगाए, उसे लगा के आया, लाल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे