चरणों में बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघुवर के मंदिर में,
चरणों में बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।
श्री राम की आँख के तारे,
माँ अंजनी के लाल दुलारे,
देते सभी को वरदान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।
लंका जाए सिया सुधि लाए,
अभिमानी का मान घटाए,
देते सभी को सम्मान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।
‘तेजू’ ध्यान धरो बलवीरा,
संकट मोचन अति रनधीरा,
करते तुम्हारा ध्यान,
राम जी के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में,
राम जी के मंदिर में,
रघुवर के मंदिर में,
चरणों मे बैठे हनुमान,
राम जी के मंदिर में।।
Singers: Baby Khushboo, Tejandra
Jai shri ram